Blue Beetle Review : सुपरहीरो की दुनिया का नीला विस्तार, डीसी यूनिवर्स में ब्लू बीटल की धमाकेदार एंटी

Blue Beetle Review: जिंदगी की दौड़ में बाकी सब कुछ आता जाता रहता है। लेकिन इन सब के दौरान बस हमारे रिश्ते और हमारी फैमिली हमेशा हमारे साथ रहती है।’ फिल्म के शुरुआत में जब हीरो का पिता उसे यह नसीहत देता है। तभी इस फिल्म की थीम एक फैमिली मैन सुपरहीरो के तौर पर तय हो जाती है। कोविड महामारी के बाद खुले सिनेमाघरों में डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (DCEU) के हीरोज की फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। बीते साल ‘ब्लैक एडम’ के बाद इस साल ‘शजाम’ और ‘फ्लैश’ की फिल्में सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। इसी कड़ी में डीसी (DC) ने अपने नए सुपरहीरो ‘ब्लू बीटल’ को पेश किया है। साल के आखिर में ‘एक्वामैन’ की सीक्वल फिल्म भी रिलीज होगी। फिल्म ‘Blue Beetle’ को लेकर दर्शकों में क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को देखने सुबह के शोज में भी अच्‍छी-खासी संख्‍या में लोग पहुंचे हुए थे।

Blue Beetle Review
यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसे उसकी फैमिली ने आर्थिक परेशानी के बावजूद पढ़ने भेजा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह लौट कर आता है, तो उसे पता लगता है कि किराया तीन गुना हो जाने के कारण उन्हें घर खाली करना होगा। वहीं उसके पिता की दुकान पहले ही बिक चुकी है। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहन, दादी और एक चाचा भी हैं। परिवार की मदद की खातिर वह नौकरी की तलाश करता है।

इस दौरान उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जो एक बड़ी कंपनी की मालकिन है। इस बीच, एक दिन कुछ ऐसा होता है कि वह लड़का एक सुपरहीरो ‘Blue Beetle’ में तब्दील हो जाता है। दूसरी ओर, लड़की की कंपनी पर जबरन कब्जा कर लेने वाली उसकी फैमिली मेंबर लड़के से उसकी शक्ति छीनना चाहती है। उसे काबू करने के लिए वह उसकी फैमिली पर निशाना साधती है। क्या Blue Beetle अपनी फैमिली को बचा पाता है? यह आपको सिनेमाघर जाकर पता लगेगा।

Blue Beetle Review
अमूमन सुपरहीरोज अपनी कम और दुनिया की फिक्र ज्यादा करते हैं। लेकिन डीसी का यह नया सुपरहीरो ‘ब्लू बीटल’ इस मामले में एकदम अनोखा है। वह न सिर्फ अपनी फैमिली के साथ बहुत मजबूत रिश्ता रखता है, बल्कि उसके फैमिलीवाले भी उसकी खातिर जान लेने व देने को तैयार हैं। अब तो उसकी फैमिली में उसकी गर्लफ्रेंड भी शामिल हो गई है।

करीब दो घंटे की यह फिल्म आपको शुरुआत से ही इमोशन व एक्शन से भरपूर सफर पर ले जाती है और एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म होती है। फिल्म देखते वक्त कई बार आपको फिल्म ‘वेनम’ की भी याद आती है। फिल्म के आखिर में इसके सीक्वल की संभावना छोड़ी गई है। खासकर ब्लू बीटल की फैमिली और उसकी गर्लफ्रेंड के डैड दोनों को लेकर कई राज सामने आने बाकी हैं। फिल्म के सभी किरदारों ने शानदार एक्टिंग की है।

Leave a Comment