Bhoot Police 2: सैफ अली खान और अर्जुन कपूर ने 10 सितंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘Bhoot Police 2’ में साथ काम किया था। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही फैंस को इसका सीक्वल देखने को मिल सकता है। दरअसल फिल्म के निर्माता अब ‘भूत पुलिस’ के दूसरे भाग पर विचार कर रहे हैं।
फिल्म के सीक्वल पर चल रहा काम
बता दें कि निर्माता अक्षय पुरी के नाम कई सफल फिल्में हैं। उन्होंने सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित और अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत बदला का निर्माण किया। बाद में उन्होंने पवन कृपलानी के जरिए निर्देशित, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत पहली हॉरर-कॉमेडी ‘Bhoot Police 2’ को भी बनाया। प्रोडक्शन हाउस अपनी अगली फिल्मों पर काम करने के लिए रोमांचित है। ‘भूत पुलिस’ का सीक्वल पाइपलाइन में है।
Bhoot Police 2 की कहानी
हालांकि, फिल्म के सीक्वल के कलाकारों और कहानी के बारे में अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है और जल्द ही अधिक विस्तृत घोषणा की उम्मीद है। वहीं बात करें फिल्म की तो ‘Bhoot Police 2′ हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है, जबकि इसका निर्माण रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने किया है।’भूत पुलिस’ की कहानी भूतों को पकड़ने वाले भाइयों विभूति और चिरौंजी के इर्द-गिर्द घूमती है। ये किरदार सैफ और अर्जुन कपूर निभाते नजर आए थे। यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिकाओं में थीं।
अक्षय पुरी की आने वाली फिल्म
फिलहाल, अक्षय पुरी और उनका प्रोडक्शन हाउस करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभिनीत ‘जाने जान’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। कहा जाता है कि यह उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है, इसका निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने किया है।